JEE-Mains Result: शुक्रवार देर शाम को JEE मेन्स 2021 के तीसरे सत्र के नतीजे घोषित कर दिए गए. इसमें कम से कम 17 छात्रों के 100 परसेंटाइल आए हैं. यानी इन छात्रों ने 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन्स के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है.
लिस्ट में पहले 4 टापर्स आंध्र प्रदेश के और पांचवें स्थान पर बिहार के एक छात्र को जगह मिली है. आंध्र प्रदेश के करनम लोकेश ने एग्जाम में टॉप किया है, तो दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश के ही दुग्गनेनी वेंकट पनीश ने हासिल किया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधाकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.