वीडियो में भरे मंच पर एक युवा पहलवान (young wrestler) को थप्पड़ जड़ते दिख रहे ये शख्स कोई आम नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि हैं. ये बीजेपी के सांसद (BJP MP) हैं... नाम है बृजभूषण शरण सिंह और थप्पड़ जड़ने की ये तस्वीर झारखंड (jharkhand)के रांची में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान की है. जब नेता जी अपना आपा खो बैठे और बिना सोचे-समझे हाथ उठा दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और विपक्षी नेता समेत आम लोग इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद की निंदा कर रहे हैं. यूजर्स इसे सत्ता का अंहकार तो विपक्षी नेता इसे लेकर बीजेपी पर वार कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस युवक को थप्पड़ मारा गया, उसकी उम्र 15 साल से ज्यादा थी. उनकी उम्र जानने पर उन्हें अंडर -15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद वो मंच पर पहुंचा और मुख्य अतिथियों से इसकी शिकायत करने लगा. जिसके बाद बीजेपी सांसद अपना आपा खो बैठे और युवक पर एक के बाद एक थप्पड़ बरसाने लगे. मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और युवक को मंच से दूर भेज दिया गया. फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल होते ही देशभर में बीजेपी की किरकिरी हो रही है.
ये भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर के बाद पंजाब के कपूरथाला से आया बेअदबी का मामला....जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल