Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के सहयोगी जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया कि एक केंद्रीय मंत्री सहित 5 सांसद फर्जी प्रमाणपत्र (Fake caste certificate) के सहारे लोकसभा (Loksabha) पहुंचे हैं. बुधवार को मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लिए आरक्षित सीटों से ये सभी फर्जी जाति प्रमाणपत्र के सहारे चुनाव लड़े. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें: UP Election: साथ आए अखिलेश यादव और राजभर, बोले- अबकी बार, भाजपा साफ!
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की बैठक में मांझी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल और BJP सांसद जे शिवाचार्य महास्वामीजी, कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक, तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार और निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर चुनाव लड़ने के बाद SC के लिए आरक्षित सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ये फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर चुनाव लड़े थे.
मांझी ने दावा किया कि नौकरियों और स्थानीय चुनावों में दलितों के लिए तय कोटे का 15 से 20 फीसदी लाभ फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे दूसरे लोग उठा लेते हैं.