सिंघु बॉर्डर (Singhu border ) पर संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक (meeting) शुरू हो गई है. जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस बैठक में सभी संगठनों के नेता शामिल हैं. लेकिन किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत शामिल नहीं हुए हैं, क्योंकि वो लखनऊ में आयोजित महापंचायत में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Farm Laws: राकेश टिकैत बोले, कम हुआ एक मुद्दा लेकिन किसानों पर मुकदमा और उनकी मौत का मामला अहम
किसान नेताओं का कहना है कि इस अहम बैठक में एमएसपी, जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने किसानों से घर लौटने की अपील की थी, जिसके बाद राकेश टिकैत ने कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा कि हम कब घर लौटेंगे.