देश ने कोरोना वैक्सीन (vaccine) की खुराक देने के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा भले ही पार कर लिया है लेकिन एक दूसरी चिंता एक्सपर्ट्स को परेशान कर रही है. देश में 10 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज तो लगवाई लेकिन वक्त बीतने के बावजूद दूसरी डोज लगवाने नहीं आए. खुद नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने इस पर चिंता जताई है और कहा है कि यह एक अधूरा काम है, जिसे हमें पूरा करना होगा. और उन व्यक्तियों को उनकी दूसरी खुराक लेने के लिए रिमाइंडर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccine Update: 1,00,00,00,000 टीके लगा भारत ने रच दिया इतिहास
इसके साथ ही डॉ पॉल ने 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार करने पर देश को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि देश की 75% से ज्यादा व्यस्कों को पहली खुराक लग चुकी है. लेकिन 25% वयस्क अब भी वैक्सीन लेने से वंचित हैं और उन्हें वैक्सीनेट करने के लिए प्रयासी जारी रखना चाहिए. पॉल के मुताबिक 30 फीसदी से कुछ ही ज्यादा भारतीयों ने वैक्सीन की दोनों डोज मिल पाई है.