विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जंग तेज हो गई है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनके संपर्क में तृणमूल कांग्रेस के 41 विधायक हैं. विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए टीएमसी ने कहा कि उनके भी संपर्क में बीजेपी के 7 सांसद है. टीएमसी के प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि बीजेपी के जो सांसद उनके संपर्क में हैं वो जल्द ही उनकी पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि एक दिन में टीएमसी को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब अमित शाह की मौजूदगी में सुवेंदु अधिकारी के साथ टीएमसी के 5 विधायक और 35 नेताओं ने बीजेपी जॉइन की थी.