बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पंजाब के रूपनगर जिले (Roopnagar, Punjab) में कीरतपुर साहिब में कंगना रनौत के काफिले को शुक्रवार को कुछ लोगों ने रोका और केंद्र के कृषि कानूनों (Farm law) के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर रनौत के बयान के लिए माफी की मांग की. कंगना हिमाचल प्रदेश से लौट रही थीं, जब यह घटना हुई.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कहा, 'मैंने जैसे ही पंजाब में प्रवेश किया, एक भीड़ ने मेरी कार पर हमला किया…वे खुद को किसान बता रहे थे और मुझपर हमला कर रहे हैं, गंदी गालियां दे रहे हैं, जान से मारे देने की धमकी दे रहे हैं. इस देश में इस तरह का मॉब लिन्चिंग हो रहा है सरे आम.'
यह भी पढ़ें: Gurugram में अलॉटेड जगह पर फिर नमाज के दौरान लगे नारे, पुलिस ने डीटेन किए लोगों को छोड़ा
वहीं पंजाब पुलिस ने कहा कि रूपनगर में जब कंगना रनौत की कार कीरतपुर साहिब के पास पहुंची तब कुछ महिलाएं और पुरुष एक किसान संगठन का झंडा लिए आए और उन्होंने काफिले को आगे जाने से रोका. पुलिस ने बताया कि किसान आंदोलन के विरोध में दिए गए बयान पर लोग अभिनेत्री से माफी की मांग कर रहे थे. कंगना की कार को आधे घंटे तक रोका गया.