Kangana Ranaut Controversy: अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है जिस पर उनके खिलाफ जयपुर में कांग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल साझा किया है. इसकी हेडलाइन में लिखा है कि या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के समर्थक...आप दोनों के समर्थक नहीं हो सकते. इसका फैसला खुद करें. उन्होंने आगे लिखा, ''दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं.''
कंगना ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को उन लोगों ने अंग्रेजों के हवाले कर दिया, जिनमें लड़ने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन वे सत्ता के भूखे थे. उन्होंने आगे कहा, "ये वही हैं जिन्होंने हमें सिखाया है कि अगर कोई एक थप्पड़ मारे तो एक और थप्पड़ के लिए दूसरा गाल दे दो और इस तरह आपको आजादी मिलेगी. इस तरह से किसी को आज़ादी नहीं मिलती, ऐसे भीख ही मिल सकती है. अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें.”
पद्म श्री से सम्मानित कंगना रनौत ने कहा, ''गांधी ने कभी भी भगत सिंह या सुभाष चंद्र बोस का समर्थन नहीं किया...सबूत है कि गांधी जी चाहते थे की भगत सिंह को फांसी हो...तो आपको यह चुनने की ज़रूरत है कि आप किसका समर्थन करते हैं...''
हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भारत को ‘आजादी’ 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई, वहीं 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी. कंगना के आजादी वाले विवादित बयान पर उनके खिलाफ देश के कई शहरों में FIR दर्ज कराई गई थीं.
ये भी पढ़ें| Sameer Wankhede के लिए वसूली का काम करता है Kashif Khan? देखें Nawab Malik का ये बड़ा आरोप