हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने देश की आजादी को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला और विवादित बयान दिया है.
उन्होंने टाइम्स नाउ समिट 2021 के इवेंट में 10 नवंबर को कहा - “अब तक शरीर में खून तो बह रहा था, लेकिन वो हिन्दुस्तानी खून नहीं था…और जो (भारत को) आजादी मिली थी वो भीख में मिली आजादी थी. असली आजादी 2014 में मिली है.”
जैसे ही ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तमाम राजनीतिक दलों के साथ साथ बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी कंगना पर निशाना साधा.
यूपी के पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कंगना के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- "कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?"
वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- ‘हमारी आज़ादी को भीख कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त असंतुलित ही कहेगा. वह आज़ादी जिसके लिए लाखों ने अपनी जान कुर्बान की.
शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कुछ दिन पहले ऐसी ही बात करने वाली बीजेपी कार्यकर्ता रुचि पाठक का जिक्र करते हुए कहा- "नई रुचि पाठक (मतलब कंगना रनौत) स्टेज पर हैं. 99 साल की लीज के बाद अब भीख में मिली आजादी की बात कही गई है. झांसी की रानी सहित स्वतंत्रता संग्राम के सभी नायकों के खून, पसीने और बलिदान को खारिज कर दिया गया है."
इसके आलावा सोशल मीडिया पर जाने माने लोगों से लेकर पूर्व ब्यूरोक्रैट्स भी इस बेतुके बयान की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Nawab Malik की बेटी और दामाद ने फडणवीस को भेजा नोटिस, माफी के साथ 5 करोड़ का मुआवजा मांगा