दफ्तर पर तोड़फोड़ के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी जीत मिली है. हाईकोर्ट ने न सिर्फ BMC के एक्शन को गलत इरादे से की गई कार्रवाई बताया है बल्कि इस पूरे तोड़फोड़ में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए वैल्यूर नियुक्त करने को भी कहा है. कोर्ट ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा निर्धारित किया जाएगा. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को सार्वजनिक मंच पर विचारों को रखने में संयम बरतने को भी कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने उद्धव सरकार को भी हिदायत दी है. कोर्ट ने कहा है कि किसी नागरिक के ऐसे गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों के लिए राज्य द्वारा इस तरह की कार्रवाई कानून के अनुसार सही नहीं है.