Kanhaiya & Jignesh joins Congress: शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी की मौजूदगी में युवा नेता कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल हुए, हालांकि जिग्नेश टेक्निकल कारणों से अभी कांग्रेस पार्टी की सोच से ही जुड़े हैं, पेपर पर पार्टी ज्वाइन नहीं की है. इससे पहले राहुल गांधी के साथ दोनों नेता दिल्ली के शहीदी पार्क गए थे जहां उन्होंने शहीद भगत सिंह को नमन किया. आपको बता दें कि कन्हैया CPI छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं तो वहीं जिग्नेश मेवाणी गुजरात से निर्दलीय विधायक हैं.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी क्यों ज्वाइन की.
तो जिग्नेश मेवानी ने कहा कि आज भारत में आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की जरूरत है.