सीपीआई नेता और बिहार की बेगुसराय (Bihar Begusarai) लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) आज यानी 28 सितंबर को कांग्रेस (Congress) ज्वाइन करने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे. राहुल गांधी दोनों नेताओं को दोपहर 3 बजे के करीब बंद कमरे में पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. जिसके बाद उसका फोटो और वीडियो जारी किया जाएगा.
माना जा रहा है कि कांग्रेस युवाओं को अपने साथ जोड़ने और अपने कार्यकर्ताओं में नई उर्जा भरने के इरादे से इन दो युवा नेताओं को अपने साथ जोड़ने जा रही है. कन्हैया कुमार राष्टीय राजनीति में पहले ही यूथ आईकॉन के तौर पर पहचाने जाते हैं तो वहीं जिग्नेश मेवाणी की पहचान गुजरात के धाकड़ युवा और दलित नेता के रूप में की जाती है.