हाल ही में लेफ्ट को बॉय-बॉय करके कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो कि भाजपा से सीधे तौर पर मुकाबला कर सकती है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कन्हैया ने राहुल गांधी की वकालत की है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी के सरकार से सीधा सवाल पूछते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि राहुल एक ईमानदार नेता हैं, वो ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और CVC से नहीं डरते हैं. वहीं कांग्रेस के आंतरिक मतभेदों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विवाद की तो सभी बात कर रहे हैं लेकिन कभी पीएम मोदी और नितिन गडकरी के बीच मतभेदों पर बात क्यों नहीं होती है? .
बता दें कि कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुए थे, उन्हें राहुल गांधी ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. कन्हैया पहले सीपीआई में थे और उसी की टिकट पर बेगुसराय से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी.