Yogi Adityanath meets Manish Gupta's Family: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की और केस को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने का आदेश दिया. मनीष की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात कर सीएम योगी ने उन्हें पूरा इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया, साथ ही बेटे की पढ़ाई का खर्चा उठाने और मीनाक्षी को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया. इसके साथ ही योगी ने राहत राशि को 10 लाख रुपये बढ़ाने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें । Manish Gupta Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- सिर पर डंडे से किया गया तगड़ा वार, पुलिस की पोल खुली
मुलाकात के बाद मीनाक्षी ने मीडिया को बताया कि योगी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है और उनके आश्वासनों से वो काफी संतुष्ट हैं. इससे पहले सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. मालूम हो कि प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की कथित पिटाई से मौत हो गई है. वो अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर गए थे, होटल रूम में देर रात जब वो सो रहे थे तब पुलिसवाले जांच के लिए पहुंचे. मनीष के साथी जो उनके साथ थे उन्होंने बताया कि जब मनीष ने उनसे कहा कि इतनी रात को किस बात की जांच करने वो रूम में आए हैं तो इसी बात पर पुलिसवालों ने उनकी खूब पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई. आरोप है कि पुलिसवालों ने शराब भी पी हुई थी.