यूपी में लव जिहाद के मामलों की जांच कर रही SIT ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. लव जिहाद के 14 मामलों की जांच कर रही SIT ने 11 मामलों में अपराध की पुष्टि की है लेकिन इसमें उसे किसी षडयंत्र या फिर विदेशी फंडिंग का पता नहीं चला है जैसा कि देश में कुछ दक्षिणपंथी गुट दावा करते हैं. कानपुर के सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन 11 मामलों में आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक इन मामलों में आरोपियों ने नाम बदले थे और नाबालिग लड़कियों के साथ संबंध स्थापित किए थे.