Kanpur Zika Virus: कानपुर में ज़ीका वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. 30 और लोग जीका की चपेट में आए हैं जिससे इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी है.
कानपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि कानपुर में ज़ीका वायरस के संक्रमण का पहला केस 23 अक्टूबर को आया था जब भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी इसकी चपेट में आए थे. डीएम ने कहा कि अबतक शहर में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. इनमें से 45 पुरुष हैं जबकि 21 महिलाएं.
आपको बता दें कि यह वायरस भी मच्छरों से फैलता है, इसलिए एहतियात रखें और मच्छरों को घरों में ना फटकने दें. कानपुर प्रशासन शहर में मच्छरों को मारने का भी अभियान चला रहा है.