Kapil Sibal की तरफ से कांग्रेस आलाकमान पर उठाए गए सवालों के विरोध में देर शाम यूथ कांग्रेस की तरफ से उनके घर पर प्रदर्शन किया गया. दिल्ली में 'गेट वेल सून' का होर्डिंग लेकर जुटे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिब्बल के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कई कार्यकर्ता सिब्बल को देने के लिए गुलाब का फूल भी लेकर आए थे और उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी इसे भेंट किया.
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन से पहले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी वी ने भी एक ट्वीट कर कपिल सिब्बल पर निशाना साधा था. श्रीनिवासन ने अपने ट्वीट में लिखा कि- सुनिए 'जी-हुजूर':-
पार्टी की 'अध्यक्ष' और 'नेतृत्व' वही है,
जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया,
पार्टी के अच्छे वक्त में आपको 'मंत्री' बनाया,
विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया
अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा..
और जब 'वक्त' संघर्ष का आया, तो...
ये भी पढ़ें| Punjab की स्थिति से पाकिस्तान को फायदा, सवाल उठाएंगे क्योंकि हम 'जी हुजूर-23' नहीं हैं: Kapil Sibal