Karbi Anglong Agreement: शनिवार को दिल्ली में असम (Assam) राज्य से जुड़े ऐतिहासिक कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की मौजूदगी में हुए इस समझौते के बाद अब पूर्वोत्तर के 5 विद्रोही गुटों से जुड़े हजार से ज्यादा उग्रवादियों ने हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है. इस समझौते के बाद अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में कार्बी-आंगलोंग के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. वहीं मौजूदा सीएम सरमा और राज्य के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने इस समझौते को इलाके में शांति स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है.
ये भी देखें । Mahapanchayat: कल मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं
आपको बता दें कि बोडो और कार्बी असम के दो प्रमुख जातीय समूह हैं जोकि बीते लंबे अर्से से असम से अलग होने की मांग कर रहे थे. बोडो समझौता पहले ही हो चुका है और अब कार्बी होने के बाद क्षेत्र में स्थिति और बेहतर होगी.