कर्नाटक (Karnataka) के कोडगू जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना (corona) विस्फोट का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है जहां 32 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 270 में से 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद अन्य छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है. मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने कहा कि स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर छात्र एसिम्टोमैटिक हैं.
ये भी पढ़ें । T-20 में Pakistan की जीत का जश्न मनाने वालों पर चलेगा देशद्रोह का केस, योगी सरकार का सख्त फैसला
चिंता की बात ये है कि कोरोना विस्फोट का मामला ऐसे समय आया जब राज्य में अधिकांश स्कूलों और कॉलेजों को पूरी तरह खोला जा चुका है. मालूम हो कि इससे पहले सितंबर महीने में कर्नाटक के KGF कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 32 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे.