Karnataka BJP में छाया संकट आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. शनिवार को सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) दिल्ली में थे और उन्होंने यहां अमित शाह (Amit Shah) समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की.
इस बीच येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक के जरिए येदियुरप्पा विधायकों के बीच अपने समर्थन की संभावनाओं को टटोलेंगे.
ऐसी चर्चा है कि येदियुरप्पा के खिलाफ नाराजगी उनके बेटे बीएस विजयेंद्र के सरकार में दखल देने की वजह से है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि येदियुरप्पा ने कुर्सी छोड़ने के बदले दिल्ली में नेताओं के सामने तीन शर्तें भी रखी हैं.
पहली ये कि उनके बड़े बेटे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाए, दूसरी ये कि उनके छोटे बेटे को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए और तीसरी ये कि राज्य का अगला सीएम उनकी सलाह से नियुक्त किया जाए.