देश में कोरोना की रफ्तार में कमी के बाद कई राज्यों में स्कूल दोबारा खुल गए हैं. हालांकि अभी भी छात्रों (Students) के पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) से ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां श्री चैतन्य बोर्डिंग स्कूल (Boarding School) में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव (COVID Positive) पाए गए हैं. बेंगलुरु शहरी जिला के डीसी जे मंजूनाथ ने इस बात की जानकारी दी.
Punjab Congress Crisis: देर रात तक जारी रहा बैठकों का दौर, परगट सिंह बोले- जल्द ठीक हो जाएगा सब
हालांकि 60 कोरोना पॉजिटिव छात्रों में सिर्फ दो छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. बाकी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले 480 छात्रों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था. ये सभी 60 छात्र 11वीं और 12वीं के हैं. जो पिछले एक महीने से छात्र यहां बोर्डिंग स्कूल में रह रहे हैं. इनमें 14 छात्र तमिलनाडु से हैं, जबकि 46 छात्र कर्नाटक के अलग अलग हिस्से से हैं.