पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) आज अपनी कैबिनेट के साथ पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurdwara Kartarpur Sahib) जाकर दर्शन करेंगे. हालांकि उनके साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 20 नवंबर को कांग्रेस विधायकों के साथ वहां जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Pollution: हरियाणा में 21 नवंबर तक स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम की सिफारिश और ऑड-ईवन फॉर्मूला पर विचार
दरअसल केंद्र सरकार ने पहले दिन सिर्फ 50 लोगों को ही करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने की अनुमति दी है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन्हीं 50 लोगों के जत्थे में ही पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले भारत सरकार की ओर से गलियारा फिर से खोले जाने के बाद पहले दिन यानी बुधवार को महिलाओं सहित भारत से 28 सिख करतारपुर साहिब पहुंचे थे. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने को अच्छा घटनाक्रम बताया है. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान के लोगों की ओर से सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत करता हूं.