पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को फिर से खोलने का आग्रह किया है ताकि संगत पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर सकें. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा है कि पंजाब सरकार को करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं की टेस्टिंग और टीकाकरण सहित कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन को सुनिश्चित करने में भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इस संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे. सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में पिछले एक महीने से कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
इससे पहले दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) ने भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि कोविड के हालात काबू में होने के मद्देनजर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोला जाए. बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी.