पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थल तक जाने के लिए करतारपुर साहिब (Kartarpur Corridor) गलियारा बुधवार यानी 17 नवंबर को दोबारा खुल गया. दरअसल, 19 नवंबर को गुरुनानक देव (Guru Nanak Dev) की जयंती से ऐन पहले भारतीय गृह मंत्रालय ने कोरोना की स्थिति में सुधार के मद्देनज़र एक बार फिर से यात्रा शुरू किए जाने का फैसला लिया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से सिख समुदाय (Sikh Community) इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, कोरोना महामारी के दौर में अब इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को कुछ नियमों का पालन करना होगा.
आइए जानते हैं वे नियम:
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में 'प्रदूषण वाला लॉकडाउन', अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद