कोरोना महामारी की चौथी लहर से निपटने के प्रयास के बीच, पाकिस्तान (Pakistan) ने अगले महीने से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर (Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur) में सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देने का फैसला किया है. करतारपुर गुरुद्वारा (Kartarpur) को फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने शनिवार को लिया. ये फैसला 22 सितंबर को सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक देव की पुण्यतिथि के मद्देनजर लिया गया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक एनसीओसी की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए अगले महीने से करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनमुति दी जाएगी. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत फुली वैक्सीनेटेड लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और 72 घंटे के भीतर करवाए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ पाकिस्तान में प्रवेश दिया जाएगा. दरबार साहिब में एक साथ अधिकतम 300 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर को मार्च 2020 से बंद रखा है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश बोले- अगर केंद्र सरकार न मानी तो राज्य स्तर पर करा सकते हैं जातीय जनगणना