Kasganj custodial death case: उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में हुई अल्ताफ की मौत मामले में अब उसके पिता ने कासगंज पुलिस (UP Police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अल्ताफ के पिता चांद मियां ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस वालों ने जबरन उनका बयान रिकॉर्ड करवाकर कागज पर उनका अंगूठा लगवाया है.
वहीं अल्ताफ़ के चाचा ने कहा है कि - 'अगर पुलिस धमकाएगी तो आप वही कहोगे. आत्महत्या का आरोप गलत है. अल्ताफ की हत्या की गई है.'
दरअसल मंगलवार को जब अल्ताफ की मौत हुई थी, तब कासगंज पुलिस ने उसके पिता का बयान जारी किया था, जिसमें वे ये कह रहे थे कि उनके बेटे ने तनाव की वजह से फांसी लगा ली और पुलिस से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. आपको बता दें कि पुलिस ने डेढ़ फीट ऊंचे नल से लटक कर खुदकुशी की कहानी बताई है जो किसी के गले नहीं उतर रही.
अब अल्ताफ के पिता और परिवार का कहना है कि यूपी पुलिस ने उनपर दबाव डालकर जबरन बयान दर्ज करवाया और कागज पर अंगूठा लगवाया था. तो वहीं परिवार वाले बेटे की हत्या किए जाने पर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
वहीं इस मामले को तूल पकड़ता देख मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं, जबकि 5 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं तो 2 को पुलिस लाइन भेजा गया है.
ये भी पढ़ें। Tamil Nadu Rain: बारिश में बेहोश शख्स को कांधे पर उठा नंगे पैर दौड़ी ये 'लेडी सिंघम'... Internet पर छाईं