प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. करीब 352 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम नया रूप दुनिया के सामने आया है. सबसे पहले पीएम मोदी काल भारव मंदिर पहुंचे, इतना ही नहीं पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी भी लगाई. तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का वारणासी दौरा.
इसके बाद अपने संबोधन में PM मोदी बोले कि विश्वनाथ धाम का ये नया परिसर भारत के सनातक धर्म, प्राचीनता और परंपरा का प्रतीक है. यहां आकर आप देखेंगे कि कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही है. यूपी चुनाव करीब है. इससे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने औरंगजेब और शिवाजी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि काशी अविनाशी है. यहां कितनी ही सल्तनतें उठीं और मिट्टी में मिल गईं. उन्होंने आगे कहा कि, काशी में अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं.
ये भी पढ़ें| PM Modi in Kashi: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर मोदी को औरंगजेब की याद आई, काशी को बताया अविनाशी