Nawab Malik Vs Sameer Wankhede: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एक बार फिर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं. अब उन्होंने क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह केपी गोसावी और एक इन्फॉर्मर के बीच की एक कथित Whatsapp चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें काशिफ खान का भी जिक्र है. मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये चैट्स शेयर करते हुए समीर वानखेड़े और काशिफ खान के संबंधों को लेकर सवाल उठाए हैं.
Whatsapp चैट का जिक्र करते हुए नवाब मलिक ने काशिफ खान से पूछताछ नहीं किए जाने पर सवाल उठाया है. मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच की एक वॉट्सऐप चैट है, जिसमें काशिफ खान का जिक्र है. लेकिन काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है? काशिफ खान और समीर दाऊद वानखेड़े के बीच क्या संबंध हैं?'
नवाब मलिक ने कहा कि, 'मेरा आरोप है कि काशिफ खान समीर वानखेड़े के लिए वसूली करने का काम करता है.'
ये भी पढ़ें| Nitish on Kangana: नीतीश ने कंगना के आजादी वाले बयान पर पूछा- ऐसी बकवास मीडिया क्यों करता है रिपोर्ट?