दुनिया का जन्नत कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) अपनी खूबसूरत वादियों के लिए पहले से ही मशहूर है, लेकिन अब यहां की खुबसरती में एक और चार चांद लग गया है. दरअसल डल झील (Dal Lake) के बीचों-बीच खुले आसमान के नीचे यहां का पहला और अनोखा फ्लोटिंग थियेटर (Floating Theatre) पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. शुक्रवार की शाम की ये तस्वीरें इस बात का गवाह बन गई है. इस थियेटर में मल्टी स्क्रीन की सुविधा भी है. दरअसल पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक निजी थियेटर ग्रुप के साथ मिल कर डल में ये तैरता हुआ थियेटर तैयार करवाया है.
ये भी पढ़ें: Aryan Khan: आर्यन की रिहाई से फैन्स के बीच खुशी, स्वागत में ‘मन्नत’ के बाहर जुटे सैकड़ों समर्थक
आपको बता दें कि यहां शुक्रवार को यानी पहले दिन शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की फिल्म कश्मीर की कली दिखाई गई. जहां दर्शकों ने खूब लुत्फ लिया.
इसके साथ ही आसपास काफी दूर दूर तक टिमटिमाती लाइटों से सजे शिकारे पानी में तैरते हुए नजर आ जाएगी. जिनपर दर्शक बैठकर फिल्म का आनंल ले रहे हैं. खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर फ्लोटिंग थिएटर की ये तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है.