Amit Shah meets PM Modi: कश्मीर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. गौरतलब है कि कश्मीर मुद्दे (Kashmir issue) को लेकर सरकार काफी चिंतित है. इससे पहले भी गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मैराथन बैठक की थी. खबर है कि इस बैठक में सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर और सीमा पार आतंकवाद (Jammu Kshmir and Terrorism) पर बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में LoC पर पहुंचे आर्मी चीफ नरवणे, आतंकियों और Pakistan को दिया सख्त संदेश
दोनों नेताओं के बीच बैठक एक घंटे से भी अधिक समय तक चली. इस मुलाकात में गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए जा रहे टारगेट किलिंग की वजह से पैदा हुए भय के माहौल के बारे में जानकारी को साझा किया. गृह मंत्री ने डर की वजह से राज्य से हो रहे प्रवासियों के पलायन के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी.
गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों पर आतंकी हमले काफी तेज हो गये हैं. जिस कारण वहां से गैर स्थानीय लोग अपना बोरिया विस्तर समेत कर भाग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand में बारिश का कहर, सेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ संभाला मोर्चा