PM Modi Kedarnath Yatra: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल मोदी की इस यात्रा का केदारनाथ के पुरोहित (Priests Protesting) विरोध कर रहे हैं. 5 नवंबर को पीएम मोदी के दौरे पर शुरु हुए विवाद को बढ़ता देख प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मोर्चा संभाला और बुधवार को केदारनाथ पहुंचकर पुरोहितों को मनाने की कोशिश की. बताया जा रहा है मुख्यमंत्री ने काफी देर तक बंद कमरे में पुरोहितों से बातचीत की है.
कुछ दिन पहले ही पुरोहितों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का केदारनाथ में जमकर विरोध किया, यही नहीं उन्हें दर्शन भी नहीं करने दिया था.
दरअसल मामला है 'चार धाम देवस्थानम बोर्ड' (Devasthanam Board) के गठन का है, जो जनवरी 2020 में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने किया था. उसके जरिए चार धाम समेत 51 अन्य मंदिरों का नियंत्रण राज्य सरकार के पास आ गया था. तब से ही पुरोहित और पंडा समाज इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हैं और अब जबकि चुनाव आने वाला है तो मुद्दा और गर्म है.