Delhi Bazar: दिवाली के खास मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी के कारोबारियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए एक खास ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम ने 'दिल्ली बाजार' नाम का पोर्टल तैयार कराने की घोषणा की है. इसके जरिए व्यापारी पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट का प्रचार और व्यापार कर सकेंगे.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- - व्यवसायियों, उद्योगपतियों और पेशेवरों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया हूं. इनका काम बढाने के लिए हम एक पोर्टल तैयार कर रहे हैं. इसमें दिल्ली की हर छोटी बड़ी दुकान, उद्योगपती और प्रोफेशनल्स को स्थान मिलेगा.
'दिल्ली बाजार' की खासियत की बात करें तो ...
- दिल्ली बाजार के जरिए आप अपना सामान दुनियाभर के सामने शोकेस कर सकेंगे और दुनिया में कहीं से भी कोई आपका सामान खरीगद सकेगा
- यहां पर दिल्ली के सभी बड़े बाजार जैसे खान मार्केट, लाजपत नगर, डीडीए मार्केट वगैरह वर्चुअली मौजूद होंगे
- इसके जरिए आप अपने नजदीकी मार्केट के बारे में जान सकेंगे और वहां से वर्चुअल शॉपिंग भी कर सकेंगे
सीएम केजरीवाल ने बताया कि ये अपने तरह का दुनिया का पहला पोर्टल होगा जो अगले साल अगस्त तक तैयार हो जाएगा. इससे दिल्ली की आर्थिक गतिविधियां में उछाल आएगा और दिल्ली की जीडीपी बढ़ेगी.