Bride and groom trapped in rain: केरल में भारी बारिश के कारण (Rain and flood in Kerala) भारी तबाही मची हुई है. इसके बावजूद मजबूत इरादे वाले लोग चुनौती भरे हालात में अपने काम पूरे कर रहे हैं. ऐसे में मुश्किल हालातों के बीच अलप्पुझा (Alappuzha) में हुई एक शादी (Marriage) की तस्वीरें वायरल हो रही है. अलप्पुझा में हुई यह शादी काफी चर्चे में है. दरअसल मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण आकाश और ऐश्वर्या की शादी अटकती नजर आ रही थी, जिसके बाद दोनों परिवारों ने वर वधू को खाने के बर्तन यानी कड़ाहे में बैठाकर शादी के मंडप में पहुंचाया. शादी स्थल में कमर तक पानी भर गया था. सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल सकती थीं. बावजूद इसके जोड़े ने पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही शादी करने की ठानी और करके भी दिखाया.
यह भी पढ़ें: Kerala Rain: केरल में 'जलप्रलय'...ऐसा खौफनाक मंजर कम ही दिखता है
दरअसल ये शादी इसलिए भी खास हो गई क्योंकि जिस मंदिर के अंदर बने मंड़प में शादी होनी थी, उस मंदिर में कमर तक पानी था. ऐसे में दोनों के परिजनों ने फैसला किया था कि अगर शादी होगी तो इसी मंदिर में और तय मुहूर्त पर ही होगी.