Kerala: केरल के फिल्मकार अली अकबर (Filmmaker Ali Akbar) ने इस्लाम (Islam) धर्म छोड़कर हिंदू (Hindu) धर्म अपनाने का फैसला किया है. अली अकबर ने ये अहम फैसला चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Tawat) के आकस्मिक निधन पर आए सोशल मीडिया (Social media) रिएक्शन के बाद लिया है. दरअसल उनका आरोप है कि पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा था, तो दूसरी तरफ कुछ कट्टरपंथी लोग सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ा रहे थे.
इतना ही नहीं अली अकबर के साथ-साथ उनकी पत्नी लुसिम्मा भी हिन्दू धर्म अपनाएंगी. इन्होंने हिन्दू धर्म के हिसाब से अपना नाम भी चुन लिया है. अली अकबर हिन्दू बनने के बाद रामसिम्हन के नाम से जाने जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ED और IT की रडार पर नवाब मलिक! बोले- मेरे घर आने वाले हैं 'सरकारी मेहमान'
अली अकबर ने लाइव वीडियो में बहादुर सेना अधिकारी की मौत पर रिएक्शन देने वालों की निंदा की थी. अली अकबर को इस बात से भी ठेस पहुंची थी कि कोई भी धर्मगुरु कट्टरपंथियों के खिलाफ नहीं खड़ा हुआ.
फिल्मों के अलावा अकबर राजनीति में भी सक्रिय रहे. वे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. अक्टूबर में पार्टी नेतृत्व के साथ हुई कुछ अनबन के बाद अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.