कोरोना (Corona Virus) के बाद अब केरल में नोरोवायरस (Norovirus) की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है. वायनाड (Wayanad) जिले में इस वायरस के 13 केस मिलने की खबर है. शुक्रवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और साथ ही गाइडलाइंस जारी किये हैं. बताया जा रहा है कि ये पशुओं के जरिए इंसानों में फैलने वाला वायरस है. जिससे दो सप्ताह पहले वायनाड के विथिरी के पास पुकोडे में एक पशु चिकित्सा कॉलेज के 13 छात्रों के संक्रमित होने की खबर मिली. आखिर क्या है ये नोरोवायरस, क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय और सरकारी गाइडलाइंस में इससे बचने के लिए कौन से निर्देश दिए गए हैं...यहां जानें
क्या है नोरोवायरस?
पशुओं के जरिए इंसानों में फैलने वाला वायरस
नोरोवायरस गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी का कारण बनता
स्वस्थ लोगों पर बहुत ज्यादा असर नहीं डालता है ये वायरस
छोटे बच्चे, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए खतरनाक
यह वायरस दूषित खाने और पानी से और संक्रमित व्यक्ति से फैलता है
संक्रमित के संपर्क में आने या संक्रमित स्थान को छूने से फैलता है
संक्रमित शख्स के मल और उल्टी के जरिए भी फैलता है वायरस
ये भी पढें: Delhi Air pollution: SC ने केंद्र से पूछा- क्या है प्रदूषण रोकने का प्लान, लगाना होगा लॉकडाउन?
नोरो वायरस के लक्षण
पेट दर्द और आंतों में सूजन
उल्टी और दस्त की दिक्कत
जी मिचलाना, तेज बुखार
सिरदर्द और शरीर में दर्द
बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी
नोरो वायरस संक्रमितों को घर पर आराम करने की सलाह
ORS और उबला हुआ पानी पीते रहें
खाना खाने से पहले और शौचालय के इस्तेमाल के बाद हाथ अच्छी तरह धोएं
जानवरों के संपर्क में रहनेवालों को खास ध्यान रखने का निर्देश