केरल में मौसम (Weather in Kerala) का बिगड़ा मिजाज मुसीबत बन कर टूटा है. भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से कई इलाकों में खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. द हिंदू के मुताबिक बेमौसम बारिश (unseasonal rain) ने यहां कम से कम 27 लोगों की जान ले ली है...सबसे खराब हालत कोट्टयम और इडुक्की (Kottayam and Idukki) जिले में है.
ये भी पढ़ें: Kerala Flood: पलभर में तिनके की तरह बह गया घर, देखिए भयानक मंज़र
सड़क पर नदी वो भी रौद्र रुप में.....ये कोट्टयम जिले की तस्वीर है. जिस पर लोग जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में खौफनाक है. रिहायशी इलाकों में घरों के पीछे नदी रौद्र रूप में बह रही है.
एक और तस्वीर कंजीरपल्ली (Kanjirapally) की है जहां बीते 16 अक्टूबर को ही एक बस करीब-करीब डूब गई. गनीमत ये रही है कि भारी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बचा लिया गया है. इडुक्की जिले की एक तस्वीर ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) ने ट्वीट किया है. इसमें बारिश के बाद तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. हर तरफ अगर कुछ है तो सिर्फ मलबा ही मलबा है. केरल के पांच जिलों में अब भी भारी बारिश के अलर्ट है. एक तस्वीर मुंडकायम पुल का है जो पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुका है और उसके ऊपर से गाड़ियां जा रही है.