केरल पर एक बार फिर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पतनमिथिट्टा, अलापुझा, कोट्टायम और इडुक्की के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि बाढ़ (Kerala Flood) की आशंका के मद्देनजर लोगों को इडुक्की में मुलापेरियार डैम से 27 किमी दूर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. अबतक कुल छह कैंपों में 339 लोगों को शिफ्ट किया गया है.
इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने सदन को जानकारी दी थी कि, राज्य के दक्षिण-मध्य जिलों में हाल ही में अचानक आई बाढ़ और विनाशकारी भूस्खलन में कुल 42 लोगों की जान गई और 217 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए थे. वहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिये 304 पुनर्वास शिविर खोले जाने की भी बात कही.