दक्षिण भारत के दो राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu Rain) और केरल इन दिनों भारी बारिश से बेहाल है. इन सूबो में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैले हालात पैदा हो गए है. वहीं अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. केरल (Kerala Heavy Rain) के कई हिस्सों में 12 नवंबर की रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की वजह से लोग परेशान है वहीं ऊंचे इलाकों में मामूली भूस्खलन की भी खबरें सामने आई हैं.
इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिन तक केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की समेत बड़े हिस्से में गरज के साथ बारिश होगी.
इसके इलावा मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है.