केरल(Kerala Floods) में बारिश की वजह से बड़ी तबाही मच गई है, यहां कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं और राज्य में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं. कोट्टायम में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है तो इडुक्की में 9 और अल्लापुझा में 4 शव बरामद किए गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Modi) मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया जा रहा है.
कुदरत का प्रकोप झेल रहे राज्य के कई ज़िलों में राहत और बचाव का काम जारी है. वायुसेना भी मदद के लिए मैदान में उतर गई है. इसके अलावा एनडीआरएफ की 11 टीमें लोगों की मदद के लिए लगाई गई हैं. कोट्टायम जिले में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और नदियों के किनारे बने कई मकान ढह गए हैं. बड़ी बड़ी गाड़ियां पानी के प्रवाह के चलते बहकर दूर चली गई.