पुडुचेरी में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच वहां की उप राज्यपाल किरण बेदी को पद से हटा दिया गया है. वो साल 2016 से इस पद को संभाल रही थीं. पुडुचेरी का चार्ज लेने के बाद से ही किरण बेदी काफी आक्रामक तरीके से काम कर रहीं थी और इस दौरान स्थानीय सरकार से लगातार उनका टकराव बना रहा. इसी कड़ी में बीते बुधवार को भी राज्य के सीएम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्य में दखअंदाजी की वजह से उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाए जाने की मांग को दोहराया. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया था कि उपराज्यपाल किरण बेदी चुनी हुई सरकार के कई प्रस्तावों को लागू नहीं होने दे रही हैं. अब तेलंगाना के राज्यपाल को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.