आर्यन खान (Aryan Khan) से संबंधित क्रूज ड्रग्स मामले में NCB के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल गोसावी पर धोखाधड़ी के पहले से 3 मामले दर्ज हैं और अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उसके खिलाफ चार और नए मामले दर्ज किए हैं. जिसकी जानकारी खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने दी. आपको बता दें कि पुणे पुलिस ने गुरुवार को साल 2018 के एक धोखाधड़ी के मामले में किरण गोसावी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे कोर्ट से आठ दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: कन्नड़ सुपरस्टार Puneeth Rajkumar को हजारों प्रशंसकों ने दी अंतिम विदाई
गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर को एनसीबी की छापेमारी के बाद मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान के साथ किरण गोसावी की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए थे. ड्रग्स केस मामले में एक अन्य स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया है कि आर्यन को एनसीबी ऑफिस लाए जाने के बाद, उन्होंने गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा नामक शख्स से 25 करोड़ रुपये की मांग करने और मामला 18 करोड़ रुपये में तय करने के बारे में बात करते हुए सुना था.