पश्चिम बंगाल चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद लगातार अपना दायरा बढ़ा रही TMC में कांग्रेस और दूसरे दल के नेताओं का शामिल होना जारी है. मंगलवार को भी कांग्रेस के नेता और सांसद रह चुके कीर्ति आजाद और कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर TMC में शामिल हो गए. इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव रह चुके पवन वर्मा ने भी दीदी का दामन थाम लिया. जिन्हें 2020 में राज्य में सत्तारूढ़ JD(U) से निष्कासित कर दिया गया था. तीनों नेताओं को TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया.
TMC की सदस्यता लेते हुए कींर्ति आजाद ने कहा कि अब ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही रिटायर होउंगा. व़हीं पवन वर्मा बोले- बंगाल में दीदी के काम को देखते हुए पार्टी में शामिल होने का लिया फैसला