तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान का एलान किया है. इसके मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर खास ध्यान देते हुए रेलवे ने देशभर में रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है. खास बात यह है कि इस बार 'रेल रोको' में किसी राज्य को छूट नहीं दी जाएगी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि स्थानीय लोग ही अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रेन रोकेंगे. सांकेतिक रूप से ही ट्रेनें रोकी जाएंगी. इस दौरान इंजन पर फूलमाला चढ़ाने के साथ चालक को फूल दिया जाएगा और यात्रियों को जलपान कराया जाएगा.