सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली में कई जगह हंगामा और बवाल हो गया है. हिंसा हुई है, झड़प हुई है, तोड़फोड़ हुई है. बहुत से किसान शर्तों को तोड़ते हुए दिल्ली में घुस गए, और लाल किला तक पहुंच गए. लाल किला किसानों के कब्जे में दिखा, यहां उन्होंने किसानों का झंडा भी फहरा दिया. बहुत से किसान ट्रैक्टरों के साथ भी यहां आ धमके. किसानों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस भी चुपचाप बैठी दिखी. यहां इन किसानों ने कहा कि वो अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका विरोध शांतिपूर्ण है. इसके बाद पुलिस ने समझा बुझा कर किसानों को धीरे धीरे वहां से लौटाया. दरअसल किसानों का एक गुट शुरू से तय रूट को मानने से इनकार कर रहा था और दिल्ली आकर शक्ति प्रदर्शन की बात कर रहा था.