कोलकाता नगर निगम चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को बंपर जीत मिली है. जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) असम के गुवाहटी में मां कामाख्या के मंदिर में पूजा की और आशीर्वाद मांगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है, इसने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि लोगों ने हमारे काम को स्वीकार किया है. भाजपा, वाम और कांग्रेस कहीं नहीं है.CM ममता ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है.
बता दें कि मंगलवार को कोलकाता नगर निगम चुनाव में कुल 144 सीटों में टीएमसी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी को तीन सीटों पर, कांग्रेस को दो सीटों पर, लेफ्ट को दो सीटों पर जीत मिली है. जबकि तीन सीटों पर निदर्लीय ने जीत हासिल की है.