Kolkata Municipal Corporation Election: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का जलवा कोलकाता नगर निगम चुनाव में भी खूब देखने को मिला. मंगलवार को आए नतीजों में यहां TMC ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है, पहले से भी कहीं बड़ी. KMC की कुल 144 सीटों पर हुए चुनाव में अकेले TMC ने 134 सीटें जीत ली हैं, वो भी 92.36% प्रतिशत के रिकॉर्ड वोट के साथ. यही नहीं 3 और वार्ड जीतने वाले निर्दलीय भी TMC से जुड़ना चाहते हैं यानि कुल 137 सीटों पर तृणमूल का परचम.
वहीं भाजपा (BJP) को 144 में से सिर्फ 3 सीटें मिली हैं, उसका प्रदर्शन पहले से भी खराब रहा. उसे सिर्फ 2 प्रतिशत वोट मिला है. ये नतीजे बीजेपी के लिए बड़ा झटका हैं. तो वहीं कांग्रेस (Cong) और सीपीएम (CPM) को सिर्फ 2-2 सीटों से संतोष करना पड़ा.
नतीजों के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस और लेफ्ट को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा- 'कोलकाता के लोगों ने भाजपा और लेफ्ट को धोकर रख दिया है. इन दो लूजर्स के बीच कांग्रेस भी दबकर रह गई है. यह राष्ट्रीय राजनीति में भी दिख रहा है. मेरा पूरा विश्वास है कि बंगाल और कोलकाता के लोग पूरे देश को रास्ता दिखाएंगे.'
ममता ने कहा है कि 23 दिसंबर को शहर का नया मेयर चुनने के लिए पार्टी की बैठक होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य के परिवहन मंत्री और कोलकाता के पूर्व मेयर फ़िरहाद हाकिम एक बार फिर से शहर का नेतृत्व कर सकते हैं.