Kohli got Rahul Gandhi's support: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेटर टीम के कप्तान विराट कोहली के प्रति अपना समर्थन जताया है. दरअसल, T-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के खराब प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा है. उनके परिवार को धमकियां (threat) दी जा रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता. उन्हें माफ कर दो. टीम को बचाओ.'
बता दें कि हाल ही में जब पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था, तब भी राहुल गांधी ने उनका समर्थन किया था. राहुल गांधी ने भी मोहम्मद शमी से कहा था कि ऐसे नफरती लोगों को माफ कर दें, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता है.
ये भी पढ़ें| NITI Aayog: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत! 10% की दर से होगा आर्थिक विकास