कोरोना का संक्रमण अब बेहद खतरनाक तरीके से सबको शिकार बना रहा है. इसी सिलसिले में कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी 77 वर्षीय येदियुरप्पा की पिछले साल दो अगस्त को भी कोरोना की चपेट में आए थे.येदियुरप्पा के अलावा शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सभी नेताओं ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. साथ ही, अपने संपर्क में आने वालों से एहतियात बरतने की अपील की.