जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आंतवादियों को ढेर कर दिया. कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि ढेर हुए आतंकियों की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के जिला कमांडर सिराज मौलवी और यावर भट के रूप में हुई है. 2016 से ही सिराज काफी सक्रिय था और युवाओं को आतंकी रैंक पर नियुक्त करने समेत नागरिकों की हत्या की कई घटनाओं में शामिल था.
ये भी पढ़ें । गौतमबुद्ध नगर के DM Suhas LY पर योगी सरकार ने की धनवर्षा, एक साथ मिला 5 इनक्रीमेंट
IG विजय कुमार के मुताबिक कुलगाम के चावलगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आंतकियों की मौजूदगी का पता चला था जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तरफ से सेना के जवानों पर गोलीबारी की गई जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए. गुरुवार को भी सेना ने दो आतंकियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में ढर किया था.