KV Subramanian Steps Down: मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो अपना पद छोड़ रहे हैं. तीन साल के अपने कार्यकाल के पूरा होने के बाद सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्होंने फिर से शिक्षा जगत में लौटने का फैसला किया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि "मैंने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है. हालांकि सरकार की ओर से उनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है.
अपने कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि '' सरकार के भीतर से मुझे जबरदस्त प्रोत्साहन और समर्थन मिला है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध का आनंद लेने का सौभाग्य मिला है. केवी सुब्रमण्यम ने 7 दिसंबर 2018 को सीईए का कार्यभार संभाला था. अपने इस्तीफे के बयान में सुब्रमण्यम ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद भी दिया. अपने करियर के दौरान व आरबीआई और सेबी की एक्सपर्ट कमेटियों का हिस्सा भी रहे.
ये भी पढ़ें: RBI का ऐलान, जल्द देशभर में कर सकेंगे बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट